आज मुजफ्फरनगर के एक मॉल में दून वैली पब्लिक स्कूल ने बेबी शो का आयोजन किया। जिसमें 8 वर्ष तक के लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्राचार्य सीमा शर्मा सहित सभी अतिथि गण ने दीप प्रज्वलन कर किया। साथ ही बच्चों ने अलग अलग हिस्सों में कार्यक्रमों को बांटकर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। और एकाएक रंगारंग कार्यक्रम दिखा कर सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों व दर्शकों का मन मोह लिया। और सभी ने इसका पूर्ण आनंद उठाया।
इस प्रतियोगगि में 2 वर्ग थे। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार रखे गए। इसके अतिरिक्त सनशाइन इस्माइल, चब्बी चीक्स, छोटे कलाकार, बेबी हेयर डू, मोस्ट एक्टिव बेबी वह शोस्टॉपर जैसे कई पुरस्कार रखे गए। और साथ ही बच्चों ने विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन भी किया। और सुपर मॉम, सुपर डैडी, सुपर फैमिली, सेल्फी जोन टैटू मेकिंग का भी अभिभावकों व बच्चों ने खूब आनंद उठाया।

