देवबंद मैं कार व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़त मैं बिजली विभाग के दो एस डीओ की हुई मौत !
देवबंद: हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली की भिड़त मैं बिजली विभाग के कैलाशपुरी विधुत्त गृह पर तैनात एसडीओ रब्बानी और हकीकत नगर बिजली घर मैं तैनात एसडीओ पवन सिंह की मौत हो गयी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए बताया जा रहा हैं की कल दोनों मेरठ मैं अभियंता संघ की बैठक मैं शामिल होने गए हुए थे वापस लौटते समय हुआ हादसा .


सड़क हादसे मैं दोनों एसडीओ की मौत की खबर के बाद विभाग सहित जनपद मैं शोक की लहर व्याप्त हैं !!!