देवरिया। गौरी बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को गरीब कल्याण दिवस का आयोजन हुआ था। ब्लॉक प्रमुख अनिता निषाद के पति बैनर पर फोटो न होने पर भड़क गए और अधिकारियों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद के साथ 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित संजय कुमार पाण्डेय परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण प्रभारी खण्ड गौरीबाजार की तहरीर पर पुलिस ने देर रात को मंत्री के पुत्र विश्व विजय निषाद जो ब्लॉक प्रमुख अनिता के पति हैं। उन पर और उनके सहयोगी परमवीर सिंह सोलंकी, श्याम सिंह, अनुराग गुप्ता,संतोष निषाद, राहुल यादव, आदित्य उर्फ पिन्टू, राकेश भारतीय, अभिषेक निषाद, धीरज निषाद, संदीप सिंह और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।