देश की तरक्की के लिए युवाओं का बड़ा तबका लड़ेगा हक़ की लड़ाई : फरमान अब्बासी

मुजफ्फरनगर: फरमान अब्बासी लेखक इंडिया प्लस न्यूज़ से खास बातचीत में कहते है कि, दरअसल मोदी सरकार से पहले मैं बहुत छोटा था और स्कूल में पढ़ाई कर रहा था, सोचने, समझने और देश दुनिया की समझ कॉलेज में दाखिला लेने के बाद आई। जब तक भाजपा सरकार को कुछ माह हो चुके थे, पत्रकारिता के क्षेत्र में पढ़ाई के दौरान ही कदम रखा तो देश दुनिया को करीब से जानने लगा। देश मे फैली हाहाकार, बेरोज़गारी, और भुखमरी से ज्यादा नेताओ द्वारा फैलाई जा रही नफरत की बीमारी से देश ग्रस्त दिखाई दिया। जब इतिहास पर गौर किया तो पता चला कि ये मात्र चन्द सालों से पनपी बीमारी नहीं बल्कि आज़ादी के दौरान से ही अंग्रेज़ विरासत में छोड़कर गए थे। राजनैतिक लाभ के लिए नेता देश में कितनी हद तक गिर जाते है, इसका अंदाज़ा उनके बयानों को सुनकर ही लग जाता है। मैं अपनी कलम से बार बार ये आवाज़ उठाता आया हूँ कि देश को “फूट डालो राज़ करो” नीति से आजादी मिलनी चाहिए। इसके लिए देश के पढ़े लिखे युवाओं को आगे आकर एक मुहिम चलानी चाहिए। देश की सरकार और नेताओ एवं भृष्ट सिस्टम से महात्मा गांधी के सिंद्धान्तों पर चलकर युवाओं के बड़े तबके को लड़ाई लड़नी चाहिए तभी हमारे देश मे खुशहाली आएगी और नफरत की बीमारी से निजात मिलेगी। सुनने में अच्छा लगता है, कि सरकारी कर्मचारी से लेकर कलेक्ट्रेट, कमिश्नर, डीजीपी, आईजी, मुख्यमंत्री सब जनता के नौकर है, मगर राज़ कौन किस पर कर रहा है ये बात मायने रखती है। सच तो ये है कि जनता के पैसे पर तनख्वा मिलने पर अपने बच्चों का पालन- पोषण करने वाला कर्मचारी या अधिकारी उसी जनता से सही लहज़े में बात भी नही करते है। ऐसा सिर्फ इसी क्षेत्र में दिखाई देता है जहां नौकर मालिक पर हावी नज़र आता है। लिखकर आवाज़ उठाने से ज्यादा जरूरी है सड़क पर भी आकर आवाज़ बुलंद की जाए इसके लिए मैं और मेरे साथियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। मज़लूमो की लड़ाई और देश हित के मुद्दों पर मैदान में उतरकर सरकारों को आगाह करने की जरुरत है। ऐसा नहीं है कि ज़ुल्म ज्यादती या गरीबो, मज़लूमो पर अत्याचार, बेरोज़गारी, भृष्टाचारी सिर्फ इसी सरकार में है, ये आलम तो हर सरकारों में मुसलसल जारी रहता है। बस अब जागरुक होने की आवश्यकता है। हम अपनी टीम के साथ एक मुहिम चलाने जा रहे है। उसके लिए देश भर के युवाओं, छात्रों, और सभी जिम्मेदार लोगों के सहयोग की जरुरत है। बहुत जल्द अपनी मुहिम का खुलासा करेंगे। फिलहाल तो देश हित की आवाज़ बनने में लोगो से अपील कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here