देश में कोरोना के मामले कुछ और घटे

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी आई है। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12 हजार, 428 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 15 हजार, 951 दर्ज की गई। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 356 मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना के मामलों में पूरे देश में केरल सबसे अधिक चिंता का कारण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में वहां छह हजार,664 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस राज्य में 53 लोगों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण दर 1.10 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 22 दिनों से रोजाना संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे दर्ज की जा रही है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 41 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख, 63 हजार, 816 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 35 लाख, 83 हजार, 318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 60 करोड़, 19 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 102 करोड़, 94 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here