देश में घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 553 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 35 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं, जो 111 दिन में सबसे कम दैनिक मामले हैं तथा इस दौरान 553 मरीजों की इसके कारण मौत हुई।

इस बीच सोमवार को 45 लाख 82 हजार 246 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 35 करोड़ 75 लाख 53 हजार 612 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,703 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ छह लाख 19 हजार 932 हो गया है। इस दौरान 51 हजार 864 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 97 लाख 52 हजार 294 हो गयी है। सक्रिय मामले 17,764 कम होकर चार लाख 64 हजार 357 रह गये हैं। इसी अवधि में 553 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख तीन हजार 281 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.52 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.17 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 6393 घटने के बाद यह संख्या 120061 रह गयी है। इसी दौरान राज्य में 33027 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5861720 हो गयी है जबकि 106 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123136 हो गया है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles