देश में जनसंख्या विस्फोट रोकने को चीन जैसा सख्त कानून तत्काल लागू होः यति नरसिंहानंद सरस्वती

मुजफ्फरनगर । गाजियाबाद के डासना स्थित काली माता मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज का हिन्दू महासंघ के कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। हिंदू महासंघ के सभी घटक दलों के पदाधिकारियों व मनीष चौधरी ने महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का पगडी पहनाकर व तलवार भेंट कर अभिनंदन किया। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर स्वामी जी का पटका पहनाकर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर लागू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार कानून बनाने में देरी कर रही है। यूपी में योगी आदित्यनाथ जरुर इस मामले में गंभीरता से लगे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो जनसंख्या विस्फोट खतरनाक स्थिति में पहुँच जाएगा और हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएगा, इस पर अंकुश लगाया जाए। पूरी दुनिया में ही एक वर्ग के लोग अराजकता फैला रहे हैं और यही स्थिति भारत में भी बनने लगी है। उन्होंने कहा कि लव जेहाद व धर्मांतरण रोकने को लेकर वह अभियान चला रहे हैं, जिस कारण जेहादी मेरी जान के दुश्मन बने हुए हैं, लेकिन वह इन लोगों से नहीं डरते और जेहादियों से लडते रहेंगे। उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट होकर जागने की अपील की हैं। यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने मुजफ्फरनगर में हिंदू महासंघ के कार्यो की सराहना करते हुए हिंदू हितों के लिए संघर्ष करते रहने का आशीर्वाद दिया। मुख्य रूप से मनीष चौधरी, अतुल गर्ग टीटू, केपी चौधरी, पंडित रामानुज दूबे, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, राजकुमार कालरा, भूपेश त्यागी, सचिन शर्मा, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, मनीष चौधरी गोलू, संदीप जिंदल, चेतन जोशी, संजय विश्वकर्मा, राजू कश्यप आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles