मुजफ्फरनगर। जनपद में जिला पंचायत सभाकक्ष में आज कोरोना काल के 2 साल बाद शुरू होने जा रही महाकाल भोले शंकर की विश्व विख्यात कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने 55 गांवों के नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ बैठक की। कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी समस्याओं को 7 दिन में पूर्ण करने के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिए। वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कावड़ यात्रा में अगर कोई त्रुटि पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। 100 प्रतिशत कांवड़ यात्रा कोविड के दिशा निर्देशो को ध्यान में रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है वही एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दिए। एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने बताया कि हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य आस्था कि प्रतीक कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना है और हमारा लक्ष्य दूसरे प्रदेशो के कावड़ियों को सकुशल ओर सुरक्षित और सुविधापूर्ण तरीके से मुजफ्फरनगर से निकालना प्राथमिकता में रहेगा। जिससे कावड़ियों को कोई दिक्कत जनपद मुजफ्फरनगर से गुजरने में ना हो, वही बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह,जिला पूर्ति निरीक्षक बीके शुक्ला,बीडीओ नेहा शर्मा सहित सभी एसडीएम,सीओ, बीडीओ सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।