धर्मांतरण गिरोह के 3 सदस्य अरेस्ट, कुवैत समेत कई देशों से आए थे 20 करोड़ रुपये

लखनऊ। अवैध धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध तरीके से धर्मांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में यूपी एटीएस ने मुजफ्फरनगर के मोहम्मद शरीफ कुरैशी, मोहम्मद इदरीस और नासिक के कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आसिफ को किया गिरफ्तार किया. इनसे सघन पूछताछ की गई जिसके बाद कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. धर्मांतरण के इस खेल में विदेशों से पैसा भेजे जाने का मामला सामने आया है.

यूपी एटीएस अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए जुटी हुई थी. इस मामले में 20 जून 2021 को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों से 11 गिरफ्तारियां हो चुकी थीं. इनके मुख्य लोगों को पकड़ने को लेकर पुलिस ने चौतरफा जाल फैलाया और उसने सटीक सूचना के साथ धर्मांतरण कराने वाले गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें मुजफ्फरनगर के मोहम्मद शरीफ कुरैशी, मोहम्मद इदरीस और नासिक के कुणाल अशोक चौधरी उर्फ आसिफ को किया गिरफ्तार किया गया. यूपी एटीएस मौलाना कलीम सिद्दीकी से पूछताछ कर रही थी, इसके बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here