धर्मेंद्र बोले- गांव वालों अगर हेमा मालिनी को नहीं जीताया तो मैं टंकी पर चढ़ जाउंगा

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सुपर स्टार धर्मेंद्र रविवार को मथुरा पहुंचे। यहां वे खास मुंबई से हेमा मालिनी के लिए प्रचार करने आए थे। उन्होंने मथुरा में एक जन रैली को भी संबोधित किया। उन्होंने यहां फिल्मी अंदाज में हेमा मालिनी के लिए वोट मांगे।

धर्मेंद्र ने फिल्म शोले के वीरू के अंदाज में चुनावी रैली को संबोध‍ित किया। धर्मेंद्र ने गांव वालों से अपनी बसंती के लिए वोट अपील करते हुए कहा, “गांव वालों अगर आपने हेमा मालिनी को अच्छे वोटों से नहीं जिताया तो इस गांव में जो टंकी है ना… मैं उस पर चढ़ जाऊंगा। ” धर्मेंद्र के डायलॉग सुनने के बाद पूरी जनसभा ताल‍ियों से गूंज उठी।

धर्मेंद्र ने कहा कि पंजाब से असम तक और कन्याकुमारी से कश्मीर तक हर बच्चा, बुजुर्ग व जवान भारत देश को अपनी मां समझे और भारत देश की उन्नति के लिए जी जान से मेहनत करें। हम भारत को मां कहते हैं। मां समझना भी शुरू कर दो दोस्तों, जिस दिन आपकी मां की तरफ कोई आंख उठा कर देख लेगा ,उसकी आंख फोड़ देंगे आप।

धर्मेंद्र के मथुरा आने से खुश हेमा माल‍िनी ने सोशल मीड‍िया पर एक खास तस्वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, “आज मेरे ल‍िए बहुत खास द‍िन है। धर्मेंद्र जी मथुरा आकर पूरे द‍िन मेरे ल‍िए कैम्पेन कर रहे हैं। पब्ल‍िक उन्हें देखने और सुनने का इंतजार कर रही है। ये फोटो मेरे मथुरा में बने घर पर चुनावी सभा पर जाने से पहले क्ल‍िक की गई है।” 

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles