बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल फ़िल्मों की दुनिया में अपना दम दिखाने के बाद राजनीति में एंट्री मार दी है। सनी देओल आज बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे। पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
इससे पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सनी देओल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।
इस दौरान सनी देओल ने कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार के साथ जुड़े थे। मेरे पापा अटलजी के लिए काम करते थे और उनका समर्थन करते थे। वैसे ही आज मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं, मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं।
खबर है कि एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) को पंजाब से चुनाव लड़ाना चाहते हैं । बीजेपी की ओर से सनी देओल को गुरदासपुर सीट से उतारा जा सकता है।
बता दें कि हेमा मालिनी भी बीजेपी की नेता हैं और वह मथुरा से एक बार फिर चुनाव लड़ रही हैं। पापा धर्मेंद्र (Dharmendra) 2004 में बीजेपी की टिकट पर बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत भी हासिल की थी। लेकिन बाद में उनका राजनीति से मोहभंग हो गया।