मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं प्रभावी नेत्रत्वो में मुजफ्फरनगर पुलिस दे रही बेहतरीन गुडवर्को को अंजाम,कप्तान की शानदर पुलिसिंग से आम जन को मिल रही राहत
तो वही मुजफ्फरनगर पुलिस नशे के कारोबारियों की नकेल कस कर भेज रही जेल
आज थानां ग़ांधी कॉलोनी चोकी इंचार्ज धीरज सिंह ने मुखबिर की सूचना पर एक नशे के कारोबार करने वाले को किया गिरफ्तार
तेजतर्रार चौकी इंचार्ज धीरज सिंह ने नसीरपुर रॉड गैस के गोदाम से मुखबिर की बताई जगह पर दबिश देकर इनाम पुत्र आस मोहम्मद निवासी खालापार थानां कोतवाली के पास से दो किलो गांजा किया बरामद,नई मंडी पुलिस ने पकड़े गए इनाम को भेजा जेल
पकड़ा गया शातिर इनाम पहले जा चुका हैं गौकशी के मामले में जेल