मुज़फ्फरनगर: नगर पालिका सभासदों वह बीजेपी नेताओं मैं जमकर हंगामा हुआ और जमकर मारपीट भी हुई। बता दें। नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष और भाजपा नेताओं के बीच पहले से चल रहा है विवाद जो अब नगरपालिका में ही मारपीट तक पहुँच गया, पालिका सभासदों ने बीजेपी नेताओं से जमकर मारपिटाई की, इस पूरे मामले पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल बोली – मुझ पर हमले की कोशिश थी। आज दोपहर बीजेपी के दर्जनों युवा नेता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नेता अनमोल मित्तल के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद् में चेयरमैन अंजू अग्रवाल को ज्ञापन देने गए थे। वहां बीजेपी नेताओं और पालिका के सभासदों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद सभासदों ने बीजेपी नेताओं की पिटाई शुरू कर दी। दरअसल मामला जब ज़्यादा बिगड़ा जब बीजेपी नेताओं ने कहा कि हम विद्यार्थी है, 18 हजार के लिफ़ाफ़े लेने वाले सभासद नहीं है, बस इतना सुनने के बाद सभासदों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी और पीटते-पीटते नगर पालिका के नीचे तक आये, यहाँ जमकर गालियों की बौछार भी की गयी। इस पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि ये मुझ पर हमले की साजिश थी , उनका आरोप है कि बीजेपी के जनप्रतिनिधि मुझे काम भी नहीं करने दे रहे है। बीजेपी जनप्रतिनिधियों और चेयरमैन का विवाद नगर विकास मंत्री के सामने भी आया था तब भी चेयरमैन ने यही आरोप लगाए थे तो बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने नगर में गंदगी के अम्बार के लिए जिला प्रशासन और पालिका अध्यक्षा को जिम्मेदार बताया था।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर नगरपालिका में बीजेपी नेता और सभासद भिड़े…जमकर हुई मारपिटाई,चेयरमैन ने कहा-हमला करने...
Latest article
होली के दिन गुलाल और रंग छोड़कर मरीज की जान बचाने अस्पताल पहुंचे डॉ...
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के देवनंदिनी अस्पताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको पढ़ने...
कांग्रेस को शाहनवाज़ आलम जैसे माइनॉरिटी अध्यक्ष की थी जरूरत, प्रियंका गांधी की मेहनत...
फरमान अब्बासी लेखक✍🏻 कामयाबी घर बैठे सोचने से नहीं मिलती बल्कि उसे पाने के...
एक ऐसा नेता जो 24 साल की उम्र में विधायक बना, मायावती से पहले...
सन 1980 में 40 साल पहले महज 24 साल की उम्र में पहली बार मुज़फ्फरनगर की जानसठ विधानसभा से विधायक बने, सन...
होली के दिन गुलाल और रंग छोड़कर मरीज की जान बचाने...
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के देवनंदिनी अस्पताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको पढ़ने...