मुज़फ्फरनगर: नगर पालिका सभासदों वह बीजेपी नेताओं मैं जमकर हंगामा हुआ और जमकर मारपीट भी हुई। बता दें। नगरपालिका परिषद् अध्यक्ष और भाजपा नेताओं के बीच पहले से चल रहा है विवाद जो अब नगरपालिका में ही मारपीट तक पहुँच गया, पालिका सभासदों ने बीजेपी नेताओं से जमकर मारपिटाई की, इस पूरे मामले पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल बोली – मुझ पर हमले की कोशिश थी। आज दोपहर बीजेपी के दर्जनों युवा नेता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नेता अनमोल मित्तल के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद् में चेयरमैन अंजू अग्रवाल को ज्ञापन देने गए थे। वहां बीजेपी नेताओं और पालिका के सभासदों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद सभासदों ने बीजेपी नेताओं की पिटाई शुरू कर दी। दरअसल मामला जब ज़्यादा बिगड़ा जब बीजेपी नेताओं ने कहा कि हम विद्यार्थी है, 18 हजार के लिफ़ाफ़े लेने वाले सभासद नहीं है, बस इतना सुनने के बाद सभासदों ने जमकर पिटाई शुरू कर दी और पीटते-पीटते नगर पालिका के नीचे तक आये, यहाँ जमकर गालियों की बौछार भी की गयी। इस पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि ये मुझ पर हमले की साजिश थी , उनका आरोप है कि बीजेपी के जनप्रतिनिधि मुझे काम भी नहीं करने दे रहे है। बीजेपी जनप्रतिनिधियों और चेयरमैन का विवाद नगर विकास मंत्री के सामने भी आया था तब भी चेयरमैन ने यही आरोप लगाए थे तो बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने नगर में गंदगी के अम्बार के लिए जिला प्रशासन और पालिका अध्यक्षा को जिम्मेदार बताया था।