नगर पालिका मार्किट के व्यपारियो ने अपनी मांगों को लेकर अपनी दुकानों को बंद रखते हुए तुलसी पार्क में किया धरना पर्दशन
मुजफ्फरनगर: आज तुलसी पार्क में नगर पालिका मार्किट के व्यपारियो ने नगर पालिका के द्वारा दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में अपनी दुकानों को बंध कर विरोध करते हुए धरना पर्दशन किया।इस धरना पर्दशन से पूर्व में सभी व्यपारियो को अपनी दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया गया था,इस दौरान आज सैकड़ो की तादात में नगर पालिका मार्किट के व्यापारी मौजूद रहे।इस दौरान संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा मार्किट के व्यपारियो का उत्पीड़न किया ज रहा है,दुकानों का किराया बढ़ाया जा रहा है,काफी वर्षो से इन दुकानदारों का अब तक कोई भी समाधान नही हो पाया है।अगर हमारी मांगो को नही माना गया तो हम व्यापारी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।