नगर विधायक ने ऐ डी एम के साथ किया नगर भर्मन कई सड़कों को बनाए जाने के दिए निर्देश!

मुजफ्फरनगर: ब्रेकिंगः न्यूज़ 02 अगस्त।

नगर विधायक ने ऐ डी एम के साथ किया नगर भर्मन कई सड़कों को बनाए जाने के दिए निर्देश!
रेलवे रोड सहित शहर की कई अन्य सड़कों सहित खालापार आदि जगहों के भी निरक्षण में खराब मिली सड़कें ।।

मुज़फ्फरनगर

जनपद के शहरी क्षेत्र में आज नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने अपर जिलाधिकारी अमित सिंह को साथ लेकर नगर की बदहाल सडकों का निरीक्षण कर उन्हें अतिशीघ्र बनाये जाने के लिए निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के संकल्प ‘
सडकें हों गड्ढामुक्त’ को गति देने हेतु नगर विधायक कपिल देव ने अपर जिला अधिकारी के साथ नगर की प्रमुख सडकों रेलवे स्टेशन रोड, अंसारी रोड, साकेत मेन रोड, पुरानी घासमंडी, अहिल्याबाई चौक, खादरवाला, आबकारी रोड, फक्कर शाह चौक, खालापार, प्रेमपुरी मेन रोड, लद्दावाला, न्याजुपुरा पुलिया, रामलीला टिल्ला रोड, नई मंडी, विश्वकर्मा चौक से जानसठ बस स्टैण्ट आदि का निरीक्षण किया ।

जिसमे सभी सड़कें पूर्णतः बदहाल अवस्था में हैं इन मार्गों पर आम जन मानस की लगातार आवाजाही होती रहती है।
बडे-बडे गड्ढें होने के कारण वर्षा होने के बाद इनमें पानी भर जाता है जिससे यहाँ पर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।

विधायक ने बताया कि हमारा लक्ष्य नगर को स्वच्छ बनाना और सभी सडकों को गड्ढामुक्त करना है ताकि मा0 प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के संकल्प को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी अमित सिंह ने कहा कि नगर में जो मार्ग टूटी-फूटी अवस्था में हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराया जायेगा।

इस अवसर पर दलसिंह वर्मा, सुरेश शर्मा, संजय गर्ग, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, अमित बोबी, रोहित तायल, नौशाद कुरैशी, अब्दुल सत्तार, दिलशाद पहलवान, मनोज ठाकुर, रोहित जैन, मनोज जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।।

रिपोर्ट भगत सिंह
9058000591

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles