मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर में दोस्तो के साथ काली नदी में नहाने गया खालापार निवासी युवक गहरे पानी मे डूबा शव निकालने के लिए जुटे गोताखोर पाँच घण्टे बाद भी नही मिला शव पुलिस मौके पर ।
पाँचवे लॉक डाउन की छुट्टी में घर से अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के साथ ही गर्मी के चलते चरथावल रोड पर मदरसे के पास काली नदी में नहाने लगे जैसे ही युवक ने नए बने पुल से छलाँग लगाई युवक पानी से बाहर नही आया जबकि उसके दोस्त उसका 5 मिंट तक पानी से निकलने का इंतज़ार करते रहे जब वह नही निकला तो युवको ने शोर मचा दिया ।
मौके पर कई अन्य युवक आ गए और उसे नदी में ढूढने लगे काफी मशक्कत के बाद भी जब डूबे युवक का पता नही चला तो पुलिस के साथ ही युवक के परिजनों को मिली सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।
पुलिस ने काफी प्रयास किया जब सफलता नही मिली तो मच्छहियारे गोता खोरो को बुलाया गया लेकिन पाँच घण्टे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई पता नही चल पाया। पुलिस मौके पर शव की तलाश कराने में जुटी है।