नमाजियों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन का एक शख्स हुआ मस्ज़िद के बाहर खड़ा, लिखा – आप मेरे दोस्त है , जबतक आप नमाज़ पड़ेंगे में नज़र रखूँगा।
न्यूजीलैंड में पिछले दिनों एक आंतकवादी द्वारा दो मस्जिदों में हुए हमलों के बाद दुनियाभर में लोग इंसानियत का प्रतीक देते हुए मुस्लिम समुदाय के समर्थन में सामने आते नजर आ रहे हैं 15 मार्च को हुए इस आंतकी हमले में करीब 50 लोगों से अधिक की मौत हो गई थी हमले की खबर आते ही लोग जोरों से व्हाइट सुप्रीमैसी के खिलाफ और मुस्लिम समुदाय के समर्थन में सोशल मीडिया पर ख़ूब पोस्ट करने लगे थे।
मैनचेस्टर के एक व्यक्ति ने इन सबसे एक कदम आगे बढ़ते हुए मुस्लिम समुदाय के प्रति अपना समर्थन कुछ अलग ढंग से जाहिर किया।
वह शख्स ब्रिटेन में एक मस्जिद के बाहर एक प्लाकार्ड (वाइट बोर्ड) लेकर खड़े दिख रहे हैं इस वाइट बोर्ड पर लिखा है कि, ‘आप मेरे दोस्त हैं मैं नजर रखता हूं जबतक आप प्रार्थना (नमाज़) करेंगे।’ उनकी यह भाईचारे का संदेश देने वाली खूबसूरत तस्वीर किसी ने शनिवार को फेसबुक पर अपलोड कर दी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर की ख़ासी तारीफ़ हो रही है
सोशल मीडिया पर इस फोटो को पोस्ट करने वाले शख्स ने लिखा कि क्या कोई फोटो में दिख रहे शख्स को जानता है? यह तस्वीर वाली पोस्ट उस शख्स की बेटी रुथ कायली तक पहुंची तो उसने ट्वीट कर कहा कि वह एंड्रयू ग्रेस्टोन हैं रुथ ने यह भी लिखा कि, ‘मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है.’
रुथ के इस ट्वीट को इंडिया प्लस न्यूज़ पर खबर लिखे जाने तक करीब 43,700 बार रीट्वीट किया जा चुका है और एक लाख 18 हजार से भी अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है
इस तस्वीर के जवाब में रिट्वीट करते हुए दिल को छू लेने वाले मैसेजेस भेजे जा रहे हैं और पूरे सोशल प्लेटफॉर्म पर इस फ़ोटो की तारीफ में लोग अलग अलग तरह से इसे अपलोड कर रहे है।