कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा है कि दुनिया कहां जा रही है और आप चौकीदार बना रहे हो, वो भी चोर, नवजोत सिंह सिद्धू ने रायपुर में संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही और उन्होंने आगे कहा, ‘दुनिया कहां जा रही है, चीन समुद्र के नीचे रेललाइन बिछा रहा है, अमेरिका मंगल ग्रह पर जाकर जीवन खोज रहा है और रूस रोबोटिक आर्मी बना रहा है और आप चौकीदार बना रहे है, वो भी चोर।


नवजोत सिद्धू को अपने चुटीले भरे अंदाज के लिए जाना जाता है और इससे पहले भी वह कई बार भाजपा पर अपने इसी अंदाज से निशाना साध चुके हैं और भाजपा से बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल होने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं और इस वजह से उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है।