नवनियुक्त डीएम चंद्र भूषण सिंह ने संभाला मुजफ्फरनगर का चार्ज

मुजफ्फरनगर। जनपद के नवागत जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कचहरी परिसर स्थित ट्रैजरी आफिस में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। तत्पश्चात कचहरी में सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और इसके बाद अधिकारियों के साथ परिचय बैठक ली। अलीगढ से स्थानांतरित होकर आए वर्ष 2008 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण सिंह आज सुबह नगर में पहुंचे, जहां पर अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद कचहरी पहुँचने पर पुलिस ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। तत्पश्चात ट्रैजरी में चार्ज संभाला। इसके बाद डीएम आफिस में जिलाधिकारी सी. बी. सिंह ने अधिकारियों के साथ परिचय बैठक ली। इसके बाद डीएम ने सभी आफिस का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीडीओ आलोक यादव, एडीएम ई अमित कुमार सिंह, एडीएम एफ आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here