दिल्ली: सऊदी अरब में आज ईद का चांद नज़र नही आया जिसकी वजह से सऊदी अरब सरकार ने 24 मई इतवार को ईद का ऐलान किया है,गौरतलब है कि सऊदी अरब में ईद या रमज़ान का चांद हिन्दोस्तान से एक दिन पहले नज़र आता है। अब इस लिहाज से ज़्यादा उम्मीद ये है कि हिन्दोस्तान में ईद 25 मई सोमवार को होगी।


हालांकि हिन्दोस्तान भर में अगर कहीं पर भी कल शाम चांद नज़र आ जाता है तो उस हालत में हिन्दोस्तान में भी ईद 24 मई को ही मनाई जा सकती है,वहीं शिया धर्म गुरुओं ने पहले से ही ईद का ऐलान 25 मई सोमवार का किया हुवा है।

