नाम बदलने में चैम्पियन राज्य सरकार की तर्ज पर लखनऊ नगर निगम : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिये राज्य सरकार के साथ-साथ लखनऊ नगम निगम पर भी प्रहार किया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है फिर भी राजधानी लखनऊ के सड़कों की जो दुर्दशा है उससे जान के जंजाल के चर्चे हर जगह आम हैं, किन्तु इसकी हालत सुधारने के बजाय, राज्य सरकार की तर्ज पर लखनऊ नगर निगम भी, सड़कों व वार्डों आदि का नाम बदलने में ही चैम्पियन है। इसे विचित्र स्थिति बताया है।

उन्होंने यह भी कहा है कि यूपी भाजपा सरकार में भी कानून-व्यवस्था व विकास की बदत्तर स्थिति की तरह ही यहां के शहरी व ग्रामीण सड़कों की जो दुर्दशा है उससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। काश, भाजपा सरकार जनहित व जनकल्याण के प्रति थोड़ी ईमानदार होती तो इनकी कथनी व करनी में जमीन-आसमान का अन्तर नहीं होता।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles