मुज़फ्फरनगर : नुमाईश ग्राउंड में किया गया रावण के पुतले का दहन,जिसमे 15 दिनों से चल रही दशहरा पर्व की तैयारी रावण के पुतले को तैयार करने में लगबग 15 दिन लगे जिसमे आज रावण के पुतले का दहन हुआ जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ,इस दिन असत्य पर सत्य की जीत हई थी जिसमे रावण का वध कर श्रीराम ने जीत हासिल की थी और अपनी पत्नी सीता को रावण की गिरफ्त से छुटकारा दिलाया था


जनपद मुज़फ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित नुमाईश ग्राउंड में दशहरे के पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया गया जिसमें रावण के पुतले को दहन होता देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी,बताया जाता कि रावण ने सीता हरण कर श्रीराम की पत्नी को बंदी बना लिया था जिसे छुड़ाने के लिए श्रीराम को रावण का वध करना पड़ा श्रीराम राम ने रावण का वध कर अपनी पति सीता को रावण की गिरफ्त से आज़ाद कराया था,दशहरे के पर्व पर मेला का भी आयोजन किया जाता है,रावण के पुतले का दहन पिछले 27 वर्षों से नुमाईश ग्राउंड में होता आ रहा है इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी और पूरे देश भर में ये संदेश दिया गया था कि हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत होती रहे और अच्छाई को आगे बढ़ाया जाए जिसमे पिछले 27 वर्षों से लगातार डॉ0 संजीव बालियान केंद्रीय मंत्री,ओर कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री और जिला अधिकारी मुख्य अथिति के रूप में रहते आये है।