नोएडा: हाइवे पर मटका फोड़ प्रदर्शनकारी महिला किसानों ने जताया सरकार के खिलाफ विरोध

नोएडा। हरौला गांव स्थित बरात घर से आज एक बार फिर भारी संख्या में 81 गांव के किसान एकत्रित हुए हैं, यहां भारी मात्रा में महिला और युवा उपस्थित रहे। किसान अपनी चार मुख्य मांगों को लेकर लगातार नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।आज किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ हाइवे पर मटका फोड़ा और विरोध जताया। 
मटका फोड़ प्रदर्शन करते 81 गांवों के किसान ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दे कि किसान बीते 1 सितंबर से लगातार नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। आज इन किसानों की हरौला गांव के बरात घर से मटका फोड़ आंदोलन निकाला। किसान सेक्टर 5 हरौला बारातघर से प्राधिकरण की ओर मटके लेकर बढ़ रहे थे। हालांकि की पुलिस पहले से मुस्तैद थी और किसानों को प्राधिकरण पर पहुचने से पहले हाइवे पर सेक्टर 6 चौराहे पर ही रोक लिया। किसानों ने सेक्टर 6 चौराहे पर ही प्राधिकरण के खिलाफ मटका फोड़ा। बता दें की इन किसानों की चार मुख्य मांगे हैं पहली मांग है कि गांव में नक्शा नीति लागू ना की जाए। प्रत्येक किसान को 10% का प्लाट दिया जाए, सभी किसानों को 64% मुआवजा दिया जाए। गांव में कमर्शियल एक्टिविटी बन्द न कि जाए और गांव में किसी भी इमारत को अवैध बताकर ना थोड़ा जाए। इन चार मुख्य मांगों को लेकर किसान लगातार सड़कों पर उतरा हुआ है और अपनी मांगों को लेकर काफी लंबे समय से नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन भी कर रहा है। आज उन्होंने मटका फोड़ आंदोलन भी किया है। किसानों का कहना है किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन पुलिस आधी रात को,खाना खाते वक्त और बीच दुपहरी में कभी भी किसानों को घर से गिरफ्तार करके ले जाते हैं, वहीं किसानों के समर्थन में कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता भी पहुँचे कांग्रेस नेता अनिल यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता समर्थन कर रहे है, मैं आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण 9 दिन के लिए जेल भी गया, जब तक किसनो के मांगो को नहीं माना जाता कांग्रेस किसानों के साथ प्रदर्शन में कंधा से कंधा मिला के खड़ी रहेगी।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles