मेरठ: भले ही मोदी सरकार नोटबंदी को एक कामयाब योजना बता रही हो लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बहुत अलग है। इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के मेरठ के बीजेपी पूर्व पार्षद है जो नोटबंदी की वजह से परेशानी झेलने के बाद रविवार को आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले बीजेपी नेता ने एक सुहाइड नोट भी लिखा। इसके मुताबिक पूर्व पार्षद नोटबंदी के बाद सेउ परेशान थे और इसी वजह ये कदम उठाया। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक का नाम सतीश चंद (50) पुत्र श्री राय है। मृतक के पास से 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है।
टीपी नगर थाना पुलिस ने कहा कि वंडर सिटी सेकंड कॉलोनी स्थित एक खाली फ्लैट में रविवार की दोपहर भाजपा के पूर्व पार्षद का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका शव मिला। पुलिस को मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट, शराब की बोतल और सिगरेट आदि बरामद हुए हैं। शहर के भगवतपुरा निवासी सतीश चांदी के थोक कारोबारी थे।