नौ जुआरी गिरफ्तार, करीब दस लाख की नकदी बरामद

ल्द्वानी। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत नौ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से दस लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक आगामी धनतेरस और दीपावली त्योहार के मद्देनजर जुआ के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गत रात्रि में मण्डी क्षेत्र में शान्ति/ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेकिंग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके पर जुआ के फड से 09 लाख 91 हजार 600 रुपये नकद धनराशि और 09 मोबाइल जिनकी कीमत 80 हजार से डेढ़ लाख तक की है, बरामद किये गये हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों में हरीश कुमार निवासी सिविल लाइन रुद्रपुर, चरन सिधंवानी निवासी एयरलाईन्स कलोनी रुद्रपुर,संजय कुमार निवासी फजरपुरा महरौला रुद्रपुर,महेन्द्र सिंह निवासी गोरा पडाव हल्द्वानी, महेश चन्द्र निवासी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून, नवीन चन्द्र निवासी तल्ली हल्द्वानी, अंकुर अग्रवाल निवासी बाजपुर, नन्दन सिंह निवासी गोलापार काठगोदाम,संजय कुमार निवासी पिरूमदारा, रामनगर शामिल हैं।

पुलिस टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन,प्रशिक्षि पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, उप निरीक्षक दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी मण्डी, उपनिरीक्षक दिलवर भण्डारी,कांस्टेबल इसरार अहमद वीरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत, इसरार नबी, अरुण राठौर, लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles