मुजफ्फरनगर: आज भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने भोपा थाना के गांव ककराला निवासी शिवानी पुत्री शेर सिंह कश्यप के साथ गांव के ही दबंगों कपिल चौधरी पुत्र नरेंद्र द्वारा किए गए बलात्कार वह बुढ़ाना थाने के गांव लुसना मैं जोगी समाज की महिला फौजी की पत्नी को गांव के ही अनिल राठी द्वारा बुरी नियत से दबोचने के मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों पर वह बहन बेटियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि मोरना के गांव ककराला में कश्यप समाज की शिवानी के साथ दबंग समाज के युवक कपिल चौधरी शिवानी के परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर काफी दिनों से बलात्कार करता आ रहा है जिसकी तहरीर पीड़िता ने थाना भोपा में दी थी लेकिन थानाध्यक्ष लड़की को कोर्ट कचहरी के चक्कर में नहीं पढ़ने की सलाह दे रहे हैं।
वहीं बुढाना के गांव लुसाना में सीमा पर तैनात फौजी की पत्नी को घर पर अकेली देखकर गांव के प्रधान पति का बड़ा भाई अनिल राठी ने बुरी नियत से दबोच लिया था इस मामले में भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की वहीं आरोपियों को जनपद के 1 बड़े राजनेता का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से कार्यवाही नहीं हो रही है उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में अति पिछड़ों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं आरोपियों को संरक्षण देने वाले राजनेता के खिलाफ जल्द ही मोर्चा खोला जाएगा।


मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने चेतावनी दी है कि पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करें नहीं तो मोर्चा कार्यकर्ता लोक डाउन में ही सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे चाहे इसके लिए उन्हें खुद को भी जेल जाना पड़े लेकिन पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।