न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों को फरमान अब्बासी ने किया सम्मानित

मुज़फ्फरनगर। महमूदनगर में न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल में एक प्रोग्राम का आयोजन कर बच्चों को उपहार भेंट किये गए। जानकारी के अनुसार महमूदनगर स्थित न्यू इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के नेतृव में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लेखक फरमान अब्बासी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य अब्दुल सलाम ने कहा कि बच्चों कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए, आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए, सफलता एक दिन मिलती जरूर है क्योंकि जो महनत करता है उसे उसका फल जरूर मिलता है। लेखक फरमान अब्बासी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों अंको से ज्यादा इल्म हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अंको से सफलता मिलती जरूर है मगर काबिलियत इल्म के आधार पर आंकी जाती है, और इस बात को भुलाया नही जा सकता है कि सफलता काबिलियत के कदम चूमती है। मेरा मानना ये है कि पढ़ाई सिर्फ काबिल बनने के लिए की जानी चाहिए, नौकरी पाने के लिए नही, इसलिए खुद की एक दूसरे से तुलना न करते हुए सिर्फ आगे बढ़ने पर ध्यान दो। इस दौरान बच्चों को फरमान अब्बासी व प्रधानाचार्य अब्दुल सलाम ने बच्चों को बोतल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यापिका शबनम अब्बासी, फरहाना, शाजिया आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles