एटा। जिले में पति से फोन पर झगड़ा होने के बाद पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पति ने भी जान दे दी। मृतका का पति फरीदाबाद में रहकर नौकरी करता था। पत्नी की मौत की सूचना पर घर आ रहा था। घर पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में पेड़ पर अंगोछा का फंदा बांधकर खुदकुशी कर ली। इससे घर से गांव तक कोहराम मच गया।
निधौली कलां थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी कैलाश की शादी दिसंबर 2020 में संगीता नाम की युवती से हुई थी। कैलाश हरियाणा के फरीदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। उसके परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को कैलाश का पत्नी संगीता से फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद संगीता ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी के मौत की सूचना मिलने पर एटा आ रहा कैलाश पिलुआ में उतर गया। वहां एक पेड़ पर अंगोछा का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले संगीता के मायका पक्ष के लोग दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। माना जा रहा है कि इसी दबाव में कैलाश ने भी आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी की मौत को लेकर परिवार सदमे में है।