पत्नी और दो मासूम बच्चों के सामने युवक पुल से नदी में कूदा, तलाश जारी

मऊ। दो मासूम बच्चों व पत्नी संग ससुराल से घर को चला युवक दोहरीघाट के घाघरा नदी के पुल पर गुरुवार सुबह नदी में सिक्का प्रवाहित करने के नाम पर कार से उतरकर अचानक नदी में छलांग लगा दी। पत्नी और बच्चों के सामने उसके इस हरकत पर लोग वे अवाक रह गए।

घटना के बाद पत्नी और बच्चों के चित्कार के बाद वहां भीड़ जुट गई। लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चला है, उसकी तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी रविशंकर मद्धेशिया 32 वर्ष का ससुराल दोहरीघाट कस्बे के खटीक टोला में था। वह कुछ दिनों पूर्व मायके में आई अपनी पत्नी और बच्चे को लेने ससुराल आया था।

गुरुवार की सुबह लगभग 5:15 बजे रविशंकर मद्देशिया पत्नी उषा मद्देशिया पुत्र रूद्र मद्देशिया 04 वर्ष व पुत्री एंजल मद्देशिया को लेकर अपने घर महाराजगंज जनपद के लिए चला। वे ससुराल से सुबह 05 से 10 मिनट के अंतर में जैसे ही गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित घाघरा पुल पर पंहुचा, पत्नी व बच्चों से सरयू नदी में सिक्का प्रवाहित करने के नाम पर कहकर कार से उतरा। पत्नी व बच्चों के सामने देखते ही देखते वे पुल पर किनारे पहुंचते ही अचानक रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद पत्नी और बच्चे कार से उतरकर चिल्लाने लगे, चित्कार सुनकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक कुछ अता पता नहीं चल सका।

थानाध्यक्ष मनोज सिंह का कहना है कि युवक नदी में कूद गया है उसकी तलाश जारी है। काफी खोजबीन किया जा रहा है लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है। उधर, युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, वे महराजगंज से चल दिए हैं। ससुराल के लोग आकर युवक की तलाश में पुलिस के सामने बार-बार मदद की गुहार लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here