पत्नी और पार्टी के बीच धर्मसंकट में फंसे शत्रुघ्न सिन्हा, शत्रु पर फूटा कांग्रेस उम्मीदवार का गुस्सा

नई दिल्ली। हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा अपने ही नेताओं के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, गुरुवार को लखनऊ लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो में शामिल हुए।

इस पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भड़क गए और कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के प्रचार के लिए आए हैं, मेरा उनसे कहना है कि वो पार्टी धर्म निभाएं और मेरे लिए चुनाव प्रचार करें।

बता दें कि, लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा ने पूनम सिन्हा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की टिकट पर प्रमोद कृष्णम दावेदारी पेश करेंगे।

हालांकि लखनऊ की हमेशा से बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है लेकिन इन घोषणाओं के बाद यहां की लड़ाई काफी दिलचस्प मानी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here