मध्यप्रदेश में विवाहेतर संबंध को लेकर महिला को कठोर सजा देने का मामला सामने आया है महिला के अपने पति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे जिसका पता घर वालों को लग गया। मामला मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले का है जहाँ घर वालों को महिला के विवाहेतर संबंध के बारे में पता चलने के बाद पंचायत हुई और पंचायत ने फरमान सुनाया कि महिला को अपने पति को कंधों पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाना पड़ेगा।
भील पंचायत ने यह कठोर सजा तय की और रिश्तेदारों और गांववालों ने पति को महिला के कंधों पर बैठाया और फिर महिला उसे लेकर पूरे गांव में घूमी, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है आसपास दर्जनों लोग नाच रहे थे और जब महिला थक कर रुक जाती तो साथ वाले लोग उसे पीटने लगते और इसी तरह इस पूरी घटना की वीडियो वायरल हो गया।
पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और झाबुआ के एसपी विनीत जैन ने कहा कि समूह के कुछ लोगों ने महिला के साथ ज्यादती की है और सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी बचे हुए लोगों को दबोचने की कोशिश लगातार जारी है।