पश्चिमी बंगाल की लडक़ी से पबजी गेम खेलने के दौरान हुई दोस्ती, अब मांग रही पांच लाख

जोधपुर। शहर के मंडोर इलाके में रहने वाले एक युवक की पहले फेस बुक पर पश्चिमी बंगाल की लडक़ी से दोस्ती हुई। पबजी गेम खेलने लगा और फिर दोस्ती परवान चढ़ गई। युवक दो बार पश्चिमी बंगाल भी गया। बाद में लडक़ी जोधपुर पहुंची और रातानाडा में किराए का कमरा लिया। फिर मौका लगने पर युवक को बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशा पिलाकर युवक को बेहोश कर डाला। अश्लील फोटो खींचने के बाद वह ब्लैकमेलिंग पर उतर आई और अब पांच लाख रुपये मांग रही है। पीडि़त ने मंडोर पुलिस की शरण ली और केस दर्ज करवाया है। वह युवक से 15 हजार का फोन और 60- 70 हजार रुपये पहले ही ऐंठ चुकी है।

मंडोर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक 26 साल के युवक ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पहले वह फेसबुक चलाने के साथ पबजी गेम खेलता था। तब उसकी पहचान ऑनलाइन पश्चिमी बंगाल की मोना नाम की लडक़ी से हुई। दोस्ती गहरी होने पर वह लडक़ी के बुलावे पर दो बार पश्चिमी बंगाल भी गया था। फिर बाद में मोना जोधपुर आ गई और रातानाडा में किराए का मकान रहकर रहने लगी। इस बीच उसने मोना को 15 हजार का फोन दिलवाया। उस पर तकरीबन 60-70 हजार रुपये खर्च कर दिए।

एक दिन मोना ने उसे रातानाडा स्थित किराए के कमरे पर बुलाया और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। फिर उसके साथ अश्लील फोटो खींच लिए। इन फोटोग्राफ्स को सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह पांच लाख रुपयों की डिमांड करने लगी। पीडि़त ने पता लगाया तो मालूम हुआ कि उसका असली नाम मोना नहीं है वह रुना बैगम है। मंडोर पुलिस ने बताया कि प्रकरण अब धमकाने, ब्लैक मेल करने और आईटी एक्ट में दर्ज किया गया है। मोना उर्फ रूना बैगम की तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles