जयपुर: अबतक ipl में एक भी मैच नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज जयपुर में ipl का 15वां मैच खेला जाएगा। यह मैच इसलिए भी रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीम अपनी पहली जीत का स्वाद चखना चाहेगी। कोई हारे, चाहे कोई जीते एक टीम अपना खाता जरूर खोल लेगी।
अब ये तो कल ही पता चल पाएगा 8 बजे की कौनसी टीम रॉयल साबित होगी। दोनों ही टीम के पास कुछ तूफानी बल्लेबाज़ जरूर है जो चल निकले तो मैच का पास मिनटों में बदल सकते है। रॉयल चैलेंजर्स के पास डिविलयर्स और कोहली है, तो रॉयल्स के पास बेन स्टोक्स और बटलर है।