अयोध्या: प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार मोदी “राम नगरी” अयोध्या में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि मोदी यहाँ पहली बार आए है, पिछले पांच सालों की अगर बात की जाए तो।
पीएम मोदी की रैली व सुरक्षा को लेकर तैयारी जोरों पर थी। पीएम ने यहां अपने संबोधन में कहा कि इन सब महा मिलावटी पार्टियों ने कभी देश के 40 करोड़ श्रमिकों के बारे में नहीं सोचा है।
शायद मोदी जो को याद नही है कि उनकी ही सरकार में बेरोजगारी अधिक बढ़ी है। पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ओर बाद में गिरते बेरोजगारी के आंकड़े इनकी जुमलेबाजी की पौल खोलते है।
इस सरकार में लोग लगातार बेरोजगारी की ओर बढ़ रहे है और पीएम साहिब अपने गिरेबान में झांकने की बजाए दूसरों पर तोहमत गड रहे है।