कांकेर। जिले की कोतवाली पुलिस ने यात्री बस में गांजा लेकर जा रहे अन्तर्राजीय गांजा तस्कर सलमान अली निवासी राजस्थान को गिरफ्तार कर बस से कुल 40 पैकेट में 44 किलो 750 ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है, जिसे जब्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर पुलिस को गांजा तस्करों के द्वारा जगदलपुर से दुर्ग गांजा लेकर जाने की सूचना मुखबिर से मिली। कोतवाली थाना के सामने बुधवार की देर रात चेक पोस्ट लगा कर महेन्द्रा यात्री बस को रूकवाकर जांच किया गया। जांच में गांजे से भरे 44 पैकेट गांजा बस की डिक्की में भरा हुआ मिला। बस में पकड़ा गया गांजा किसका है, यह लगातार यात्रियों से पूछताछ करने के बाद भी पता नही चल पाया। जिसके बाद पैकेट में मिले कुछ कपड़ो के मिलान करने पर राजस्थान निवासी सलमान अली नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार गांजा तस्कर से पूछताछ करने पर पता चला कि वह गांजा जगदलपुर से खरीदकर तस्करी करते हुए दुर्ग और दुर्ग से दिल्ली ले जाने के फिराक में था।