सहारनपुर: थाना मण्डी क्षेत्र के धोबीघाट पर स्थित पांवधोई नदी मे एक लावारिस व्यक्ति का पुलिस को शव मिला,जिसे देखने के लिये यहां लोगो की भीड लग गयी।
आपको बता दे कि आज सुबह मोरनिंग वाक कर रहे कुछ लोगो ने किसी व्यक्ति को यहा धोबीघाट पर स्थित पांवधोई मे देखा तो तुरन्त पुलिस को सूचित किया, सूचना पर पहुंची थाना मण्डी पुलिस ने शव अपने कब्जे मे लेकर उसकी शिनाख्त का भी प्रयास किया,परन्तु मृत व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पाये, बाद मे पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया हे।फिलहाल पुलिस मामले की जांच और शव की पहचान में जुटी है