मुज़फ्फरनगर: वार्ड संख्या 22 श्रीमती रिहाना नौशाद एवं वार्ड संख्या 50 श्री सत्तार मंसूरी के खालापार क्षेत्र में पावर् स्प्रे से सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl छोटी गलियों में छोटी मशीनों से सैनिटाइजर कार्य कराया गया । इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 22 35 ,48 में खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराई गई l
इसके साथ ही रुड़की रोड पर संगम होटल तक मुख्य नाले के तली झाड़ सफाई कराई गई l कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन में लीकेज ठीक कराए गए l शाम के समय वार्ड संख्या 9 श्रीमती साक्षी चुग्स एवं वार्ड संख्या 29 श्री प्रेमी छाबड़ा के वार्ड गांधी कॉलोनी, शिवपुरी, द्वारकापुरी क्षेत्र में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फॉकिंग कराई गई l
अभियान में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, श्री राजीव कुमार प्रभारी जलकल अभियंता श्री शरद गुप्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर गण श्री संजय पुंडीर व श्री उमाकांत शर्मा तथा श्री गोपीचंद वर्मा मार्ग प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई, फागिंग ,पथ प्रकाश व सैनिटाइजर की टीम सम्मिलित रही l माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की निर्बाध रूप से यह अभियान जारी रहेंगे l