मुज़फ़्फ़रनगर: मुज़फ़्फ़रनगर के मुस्लिम मोहल्ले में प्रधान मंत्री की अपील का बड़ा असर देखने को मिला। जहाँ एक और पूरे देश में दीये और मोमबत्ती जलाए गए हैं वही अगर बात करें मुज़फ़्फ़नगर के जाकिर कॉलोनी की तो यहाँ मुस्लिम लोगों ने बढ़ चढ़कर पीएम की अपील का समर्थन किया।
इस अवसर पर जाकिर कॉलोनी निवासी राव नईम ने बताया कि प्रधान मंत्री की इस अपील के साथ हम बढ़ चढ़कर खड़े है और उन तमाम लोगों के उत्साह और समर्थन के लिए साथ है जो इस कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं देश के लोगों को बचा रहे हैं। लोगों से अपील भी है कि ऐसे सब लोगों का समर्थन करें इन एक साथ और एक जुट रहे।