मुज़फ्फरनगर।
कई प्रदेश में विख्यात मुस्कान लाइफ केयर सेन्टर के एमडी शाहनवाज़ गौर ने लोगो से लॉकडाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करने,सोशल डिस्टेंस बनाये रखने,बार बार हाथ धोने और मास्क का हर समय उपयोग करने की अपील की हैं।
पुरकाजी स्थित मुस्कान लाइफ केयर सेन्टर में उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेश में भी काफी विख्यात है यहा नशों की समस्या के ज्यादा मरीज आते हैं।
फ़िलहाल लॉकडाउन के चलते सेन्टर के एमडी डॉ शाहनवाज गौर ऑनलाइन तरीके से मरीजो का फ्री उपचार कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि एमरजेंसी सेवा चालू है,
उन्होंने कहा कि जिले के एसएसपी अभिषेक यादव ने पुश अप चेलेंज देकर लोगो में एक जोश पैदा किया है,सभी को रोज एक्सर साइज जरुर करनी चाहिये ,फिटनैस अच्छी होगी तो कोरोना जैसा रोग भी जल्दी से कुछ नही बिगाड़ सकता।