मुज़फ़्फ़रनगर, पुरकाज़ी: अब इस तरह से छूट होगी कस्बा पुरज़ाकी में। आवश्यक वस्तुओं की दुकान सुबह 6 से 9 तक–शाम 6 से 8 तक
1-टेलर (कपड़े सिलाई की दुकान)सुबह 6 से 9 तक
2-मोबाइल शॉप एवं मोबाइल रिपेयर की दुकान सुबह 6 से 9
3-ऑप्टिकल एवं डेंटिस्ट की दुकान एवम ट्रांस्पोटरो के गोदाम सुबह 10 से शाम 4 तक
4-सब्जी मंडी सुबह 6 से 11 बजे तक
5-बिजली के सामान की दुकान,सेनेटरी,हार्डवेयर,फ्रिज, एसी,कूलर,की दुकान सुबह *मंगलवार,ब्रहस्पतिवार शनिवार* सुबह 6 से 9
6-कृषि एवम सहवती उपकरण की दुकान,सर्विस सैंटर,स्पेयर पार्ट्स,आवश्यक कृषकों की सुविधा की दुकान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक
7-आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में प्रयुक्त भारी वाहन,ट्रक,ढुलाई में प्रयुक्त छोटे वाहन के मरम्मत की दुकानें हाइवे व् पेट्रोल पंप के आसपास खोलने की छूट दी गई
8-प्लम्बर,इलेक्ट्रिशयन एवम फ्रिज,एसी मैकेनिक,रिपेयरिंग सुबह 6 से 9 तक तथा ,घर घर जाकर मर्र्मत करने के लिए पहले मिस्त्री को एसडीएम सदर के यहा से पास बनवाने पड़ेंगे,जहा उनकी पहले जाँच होगी।
उक्त जानकारी पुरकाजी कोतवाल श्री सुभाष गौतम द्वारा दी गई है और अपील की गई की सभी लॉकडाउन का पालन करें।