मुज़फ्फरनगर
कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर थानां नई मण्डी क्षेत्र के बीबीपुर के ग्रामीण पहुँचे पर एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही दबंग युवक रामपाल पुत्र बिनारसी, सागर,राजन पुत्र रामपाल,अनुज व नीरज पुत्र बीर सिंह,व कपिल पुत्र सत्यपाल काफी समय से हमारे साथ रंजिश रखते आ रहे है।दिनांक 29/11/2019 को समय शाम के 6 बजे हम लोग अपने घर पर बैठे हुए थे,तभी उपरोक्त दबंग लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर घर मे घुस आए हम हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी,इस दौरान हमारे घर के काफी सदस्यों को गंभीर चोटें आई,मारपीट व शोर शराबा की आवाज सुनकर आए मोहल्लेवासियों के द्वारा हमें बचाया गया,ओर जाते समय दबंग व्यक्ति कहते गए कि या तो अपना मुकदमा वापस ले लो अन्यथा तुम्हे जिंदा नही छोड़ेंगे।इसके पश्चात पीडित ने थानां नई मण्डी पर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही को मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन वहां भी हमारी कोई सुनवाई नही हुई।इसलिए आज हम सभी लोग एसएसपी कार्यलय पर आए है और हम चाहते है कि उन आरोपियों के विरुद्ध उचित से उचित कार्यवाही की जाए।
मुजफ्फरनगर से जिला प्रभारी तनवीर मलिक की रिपोर्ट

