पुलिस ने जम्मू के बस स्टैंड पर हैंडग्रेनेड फेंकने वाले को पकड़ने की बात कही है हादसे में घायल हुए सभी को पास के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एमके सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विस्फोट के बाद बीसी रोड के आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है घटना में घायल लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पुलिस के एक अधिकारी ने यह भी बताया है कि धमाके में बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस के आगे के शीशे भी चूर चूर हो गए है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि घायलों में से चार की हालत अभी गंभीर है
घटना को लेकर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे भी बोले – कहा, घटना की जांच शुरू कर दी गई है सरकार ने पहले ही ज़रूरी कड़े क़दम उठाने के लिए सेना को पूरी छूट दे रखी है