तितावी पुलिस ने भी की सार्थक पहल








मुजफ्फरनगर।डीजीपी ओ पी सिंह की सार्थक पहल पर थानां तितावी प्रभारी डी के त्यागी ने उत्शाहीत एवं पुरत्साहित करने के उद्देश्य से उन गरीब दिए बनाने वालों से उनके घर पर जाकर दिए खरीदे तथा उनको उचित आर्थिक पुरतशान भी दिया इससे ऐसे सभी दिए बेचने वाले काफी खुश एवं प्रशन नजर आएं क्योंकि इस बार वह भी अपनी इस बिक्री से अपने घर पर अपने बच्चो के साथ दिवाली बेहतर ढंग से मना सकेगें,वास्तव में यह एक बहूत अच्छी सार्थक पहल हैं यह हमारी परम्परा का भी एक अटूट हिस्सा हैं पुलिस के इस जज्बे एवम कार्य को दिल से कोटि कोटि सलाम।