गौतम बुद्ध नगर। एसटीएफ की गौतम बुद्ध नगर ईकाई ने शुक्रवार को दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग रंगदारी वसूलने का काम करते हैं।
एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि दो बदमाश अतुल कसाना उर्फ अक्की व अरुण उर्फ मास्टर को गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त कुख्यात अपराधी अमित कसाना के बहुत करीबी और उसके लिए रंगदारी वसूलने का कार्य करते थे।
उल्लेखनीय है कि, जनपद में कई लोगों से रंगदारी वसूलने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची। मामला गंभीर होने पर एसटीएफ की टीम को जांच के लिए लगाया गया था ।