दो लाख की सुपारी लेकर ग्राम प्रधान की हत्या करने जा रहे बदमाशों को थाना सिविल लाइन तथा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से धर दबोचा। पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल तथा तमंचा भी बरामद किए। जहां पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया वहीं दो मौके से फरार हो गए।
आज दोपहर पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों के विरोध चलाए गए अभियान में पुलिस द्वारा राम पुरम गेट पर चेकिंग के दौरान एक वैगनार कार बिना नंबर प्लेट को रोका गया तो कार में सवार बदमाश कार रोकने के बजाय वहां से भाग निकले। तभी पुलिस वाला कार का पीछा गया तो काली नदी पुल के पास शामली रोड पर उक्त कार सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए कार में सवार तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद नाजायज़ असलहों व बिना नंबर की कार के साथ गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके से दो बदमाश भाग गए।




गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह शाहनवाज निवासी ग्राम दधेडू के कहने पर ग्राम दधेडू कला के प्रधान आसिफ की हत्या करने के लिए जनपद में आए थे। तीनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने 2 लाख में ग्राम प्रधान की हत्या की सुपारी ली गई थी। हत्या का पूरा षडयंत्र जेल में बंद शाह नजर के इशारे पर रचा गया।
पकड़े गए बदमाशों के नाम मुकेश पुत्र राजेश निवासी ग्राम अड़सठ थाना हैदरगंज जनपद फैजाबाद, रोहित कुमार दुबे पुत्र गौरी शंकर दुबे निवासी मलावन थाना हैदरगंज जनपद फैजाबाद तथा सोनू गुप्ता पुत्र रवि गुप्ता निवासी शांति नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद है। जबकि शुभम पुत्र अखिलेश निवासी ग्राम सईथा थाना सरपथा जौनपुर तथा शाहनवाज निवासी ग्राम दधेडू कला फरार होने में कामयाब हो गए।
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर वे दो जिंदा कारतूस एक तमंचा 315 बोर वह दो कारतूस एक तमंचा 38 बोर वह एक जिंदा कारतूस तथा बिना नंबर की मारुति वैगनआर बरामद हुई।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा थाना कोतवाली उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव थाना सिविल लाइन कांस्टेबल जितेंद्र, मदन, मनेंद्र, सचिन आदि शामिल