5 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होना है। इसमें यूपी के 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे पांचवें चरण के प्रचार का दौर अब आखिरी पड़ाव पर ऐसे में नेता अपने पार्टी के उम्मीदवार के हक में वोट जुटाने के लिए एड़ी से चोटी की ताकत लगा रहे हैं। वोट बटोरने के लिए नेता गलत बयानी से भी नहीं चूक रहे हैं।
कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब प्रतापगढ़ में महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए सपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री शिवकांत ओझा ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर बेतुका बयान देते उन्हें सांड बोल दिया।
उन्होंने कहा कि, “एक मोदी वाला सांड है जो पत्नी छोड़ दिया एक योगी सांड है जो पूरा उत्तर प्रदेश चर रहा है। दोनों सांड किसानों को बर्बाद कर रहे इसलिए इनसे सावधान रहने की जरूरत”
सबसे ज्यादा गौर करनेवाली बात यह है कि शिवकांत ओझा जब ऐसे बयान दे रहे थे। तब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मंच पर ही मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी उन्हें ऐसे बोलने पर नहीं टोका।