नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमत में फिर उछाल दिखा है। हालांकि, घरेलू बाजार में इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, जबकि डीजल भी 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के भाव क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं। वहीं, डीजल क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 98.52 रुपये, जबकि डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि पांच सितंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30-30 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग बढ़ने से इसका भाव एक बार फिर चढ़ गया है। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जोकि पिछले दिन के मुकाबले 0.44 डॉलर ज्यादा है। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 01.27 डॉलर बढ़कर 70.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर , कच्चा तेल हुआ महंगा
0
28