जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम बझेडि में स्थित बायो पेट्रोल पंप के पेट्रोल में पानी आने के कारण कार चालक ने किया पेट्रोल पंप पर हंगामा।
दरअसल,,,, देर रात्रि गाँव बागो वाली निवासी मोहमद राकिब जोकि अपने पिताजी की बीमारी के चलते हालत खराब होने के कारण डॉक्टर को दिखाने जा रहा था ,अचानक रास्ते में उसकी कार का डीजल खत्म हो गया , उसने अपनी कार में बायो डीजल पम्प बझेड़ी में डीजल डलवाया कुछ दूर जाने के बाद उसकी कार बन्द हो गई,गाड़ी बन्द होने पर वह गाड़ी को मिस्त्री के पास ले गया ,मिस्त्री ने जैसे ही गाड़ी चैक की तो मिस्त्री ने बताया कि तुम्हारी गाड़ी में डीजल की जगह पानी भरा हुआ हैं। जिसके चलते गाड़ी बन्द हो गई है।गाड़ी चालक ने डीजल बोतल में लेकर देखा तो डीजल में पानी आ रहा था,उसने बायो डीजल पंप के मालिक से बात करने का प्रयास किया तो मालिक ने कहा कि हम तुम्हारी गाड़ी ठीक करवा देंगे,गाड़ी चालक ने बताया कि वह अपने पिताजी को डॉक्टर के यहां लेकर जा रहा था जैसे ही कुछ दूरी पर गया तो गाड़ी बन्द हो गई। गाड़ी चालक ने डायल 100 को फोन करके मौके पर बुलाया जिससे पुलिस जांच में लगी हुई है।।
बाइट,,,,, सुनील कार मिस्त्री।।।