देवबंद। सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट डाले जाने का सिलसिला जारी है। ये जब है तब पुलिस आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन लेने में कोई कसर नही छोड़ रही। देवबंद पुलिस ने पैगम्बर साहब के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये था पूरा मामला ये भी पढ़े : फेसबुक इंस्टाग्राम व टिक टोक पर डाली मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट
गौरतलब है कि देवबन्द निवासी वरदान उर्फ वीक्की त्यागी पुत्र ऋषिपाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पैगम्बर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस मामले में चरथावल थाने में भी लोगो ने हंगामा किया था। तब जाकर देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।