

नई दिल्ली। टैगोर स्थित पैसफिक माॅल में लाइव भांगड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस क्षेत्र के सबसे मशहूर माॅल में हजारों की संख्या में लोग भांगड़ा कार्यक्रम में लोग शामिल हुए। जहां पूरा महौल खुशनुमा बन गया।
पंजाब से आई भांगड़ा मंडली ने अपने दमदार प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया। ऐसा कार्यक्रम दिल्ली के किसी माॅल में आजतक नहीं हुआ। इस कार्यक्रम में ढोल, बालियन और अन्य वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बजुर्गो व बच्चों ने इस कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया। पैसिफिक मॉल को पूरी तरह रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया था, और म्यूजिम की धुन से लोगों को सराबोर कर दिया। वहीं लोगों ने माॅल में घूम-घूम कर मोबाइल से वीडियों व सेल्फी खूब लीं।
इसके अलावा भागड़ा कार्यक्रम में खाने के स्टाॅल, गेमिंग स्पाॅट और दूसरों के बीच सेल्फी प्वाइंट जैसे कई अन्य आकर्षण भी थे। पैसफिक माॅल में आए लोगों का पूरा दिन यादगार के रुप में रहा।

